Bihar | कैमूर: जिले के चैनपुर में स्थित शांति नेत्रालय में संस्थापिका शांति देवी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर एक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में कुल 48 जरूरतमंद मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण भी किया गया, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
शिविर का सफल संचालन शांति नेत्रालय के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थापिका शांति देवी की स्मृति में हर वर्ष जनसेवा के उद्देश्य से इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने संस्थापिका शांति देवी के समाजसेवा में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को प्रेरणादायी बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैमूर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन सहरसा डॉ. राजनारायण, बीडीओ चैनपुर शुभम प्रकाश, अंचल अधिकारी, चैनपुर थाना प्रभारी, डीपीसी कैमूर मनीष कुमार एवं इंस्पेक्टर मनोज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।