Home चैनपुर स्व शांति देवी के पुण्यतिथि पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

स्व शांति देवी के पुण्यतिथि पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पेट्रोल पंप के सामने स्थित शांति नेत्रालय में मंगलवार को स्वर्गीय शांति देवी के पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई उक्त मौके पर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया, माता जी के निधन के बाद प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News इस वर्ष पांचवीं पुण्यतिथी पर स्वर्गीय शांति देवी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करते हुए, 52 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं डॉक्टर शिव शंकर वर्मा के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां रहने खाने की सुविधा की व्यवस्था एवं निशुल्क आंखों में लेंस लगाने का कार्य किया गया है, इसके साथ ही सभी मरीजों को उनके घरों तक एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया गया।

आयोजित शिविर में ऑपरेशन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैमूर एसडीएम विजय प्रसाद एवं एसडीपीओ शिव शंकर प्रसाद रहे, जिनके हाथों से सभी 52 मरीज के बीच कंबल का वितरण किया गया है, मौके पर अन्य अतिथियों में चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डॉ राज नारायण प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, सेल टैक्स अधिवक्ता पवन पाठक, समाज सेवी बिरजू पटेल सहित काफी संख्या में अन्य लोगों उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version