Bihar: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के रामनगर स्थित मुड़िला टोला से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच हुए मारपीट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद एक पक्ष के लोग ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में घुसकर एक घायल की पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसके बाद लाठी-डंडों से लैस एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगो पर हमला कर दिया, जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद परिजन घायलों को इलाज के लिए रामनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर गए। किन्तु हमलावरों का गुस्सा अभी खत्म नहीं हुआ था। वे PHC में भी घुस आए और एक घायल व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गई है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जमीन विवाद के कारण लंबे समय से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी, जो इस हत्याकांड में बदल गई। रामनगर थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।