Bihar | मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक स्थित एक ही परिसर में संचालित दो स्कूलों को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। यहां मिडिल स्कूल की छात्राओं ने उसी परिसर में चल रहे उर्दू स्कूल के कुछ छात्रों पर अश्लील इशारे करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसके बाद नगर एएसपी-1 मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार, बनारस बैंक चौक, चंदवारा इलाके में एक ही कैंपस में मिडिल स्कूल और उर्दू स्कूल संचालित होते हैं। मिडिल स्कूल की छात्राओं का कहना है कि उर्दू स्कूल के कुछ छात्र आए दिन उन्हें परेशान करते हैं और आपत्तिजनक इशारे करते हैं। सोमवार को उस समय स्थिति बिगड़ गई जब प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्र माइक तक पहुंच गया और अभद्र भाषा का प्रयोग कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की। आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र से पूछताछ की, तो उसके परिजन स्कूल पहुंच गए और शिक्षकों के साथ बदसलूकी करने लगे। इस दौरान धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
छात्राओं का कहना है कि संबंधित छात्र पहले भी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ता गया। घटना की सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन और स्थानीय लोग भी स्कूल परिसर में पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए डायल 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्र के परिजनों ने कार्यालय में घुसकर अभद्र व्यवहार किया और शिक्षकों को डराने की कोशिश की। बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों के साथ भी बदसलूकी की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर एएसपी-1 सुरेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और छात्राओं, शिक्षकों तथा स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। घटना के बाद से छात्राएं डरी हुई हैं और अभिभावकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।