Home भभुआ नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लाठी से कूंचकर...

नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लाठी से कूंचकर की पिता की हत्या, कैमूर पुलिस ने किया खुलासा

नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लाठी से की पिता की हत्या, कैमूर पुलिस का खुलासा

Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नशे के लिए हत्या

एसडीपीओ ने बताया कि यह घटना 29 मई 2025 की है। चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी सीरी बिंद की उनके झोपड़ी नुमा मकान में लाठी से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के ही गुलाब पासवान के बयान पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर जब्त किया और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके छोटे पुत्र नन्हकू बिंद ने ही की थी।

गिरफ्तार आरोपी नन्हकू बिंद, मृतक सीरी बिंद का पुत्र है और वह नशे का आदी बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अक्सर नशा करने के लिए अपने पिता से पैसे की मांग करता था। पैसे नहीं मिलने पर पिता-पुत्र के बीच विवाद होता था। घटना के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने लाठी से अपने पिता के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी नन्हकू बिंद का नाम भभुआ अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में भी शामिल था। पुलिस अब तक टॉप-10 में शामिल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version