Home मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में बैंक गेट पर 3.11 लाख की लूट, पूरी वारदात CCTV...

मुजफ्फरपुर में बैंक गेट पर 3.11 लाख की लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

अपाचे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर कैश से भरा बैग छीनकर आसानी से फरार हो गए।

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त मोतीझील इलाके में सोमवार की दोपहर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से बैंक के दरवाजे पर ही 3 लाख 11 हजार रुपये लूट लिए गए। अपाचे बाइक से 3 की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के दम पर कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मिठनपुरा के रामबाग निवासी मणिकांत श्रीवास्तव, जो की शहर के एक पेट्रोल पंप में कार्यरत हैं, रोज की तरह बैंक में नकदी जमा करने पहुंचे थे। दोपहर करीब 12:45 बजे वे साइकिल से पीएनबी मोतीझील शाखा पहुंचे और पैसे से भरा झोला हाथ में लिए बैंक गेट तक आए ही थे कि पीछे से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही बाइक से उतरे एक बदमाश ने मणिकांत के हाथ पर पिस्टल की बट से कई बार वार किया। अचानक हमले में वह गिरते-संभलते रह गए और तभी अपराधियों ने झोला छीन लिया। लूट के दौरान बदमाशों ने हथियार निकालकर लोगों को डराया, जिससे कोई भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बैंक के बाहर लगे CCTV कैमरे में घटना पूरी तरह रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में अपराधियों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सिटी एसपी किरण कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सिटी एसपी ने बताया कि केस को प्राथमिकता पर लिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है और CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। आपको बता दे की मोतीझील को शहर का अत्यंत व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाला क्षेत्र माना जाता है। यहाँ कई बैंक, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। ऐसे इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट से स्थानीय लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से शहर में डर का माहौल बन गया है।

Exit mobile version