Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेनौरा में अपाचे बाइक की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है पीड़ित विवाहिता की मां के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए विवाहिता के पिता मुंशी राम एवं माता-सविता देवी के द्वारा बताया गया वर्ष 2019 में अपनी पुत्री ममता कुमारी की शादी तेनौरा के निवासी मुंशी राम के पुत्र दीपक कुमार से की गई थी, शादी में 4 लाख रुपए नगद और लड़के को सोने की चैन अंगूठी सहित घर में उपयोग होने वाले अन्य और सामग्री दी गई।
शादी के कुछ दिनों तक सबसे ठीक-ठाक रहा है जिसके बाद ससुराल वालों के द्वारा नई अपाचे बाइक की मांग की जाने लगी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में पति दीपक कुमार ससुर मुंशी राम एवं सास मीना देवी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, मारपीट के साथ-साथ खाना भी नहीं दिया जा रहा है।
जिसे लेकर गांव के सरपंच द्वारा एक पंचायती भी की गई मगर कोई लाभ नहीं हुआ, ससुराल वाले अपने मांग पर अड़े हुए हैं, उसी मामले को लेकर थाने में आकर शिकायत की गई है।
वहीं मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले की जांच करवाई जा रही है, पूछताछ के लिए ससुराल पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया गया है।