Home नवादा नवादा थाना में नाबालिग की संदिग्ध मौत, पुलिस पर हत्या का आरोप

नवादा थाना में नाबालिग की संदिग्ध मौत, पुलिस पर हत्या का आरोप

भीड़ ने पुलिस वाहनों पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।

Bihar: नालंदा जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब थाना परिसर में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक नाबालिग की संदिग्ध मौत की खबर फैल गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिरासत में होने के दौरान सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद थाने के बाहर भारी तनाव उत्पन्न हो गया और भीड़ ने पुलिस वाहनों पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक की पहचान काशी चौक प्रखंड के बौरी गांव निवासी अशोक पंडित के 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। दरसल सन्नी का गांव की ही लड़की प्रीति कुमारी से करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फाइल फोटो
फाइल फोटो

एक सप्ताह पहले दोनों घर से भाग गए थे। लड़की के परिवार, विशेषकर उसके भाई जो बिहार पुलिस में सिपाही हैं उन्होंने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस उसी आधार पर सन्नी की तलाश कर रही थी। बुधवार शाम लगभग 7 बजे पुलिस ने सन्नी को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि सन्नी पूरी तरह स्वस्थ था और मानसिक रूप से भी सामान्य था। लेकिन गुरुवार सुबह करीब 7 बजे थाना परिसर में उसकी मौत की जानकारी दी गई। परिवार का आरोप है कि सन्नी की हत्या की गई है, क्योंकि उसकी गर्दन पर रस्सी जैसे गहरे निशान पाए गए।

घटना से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए। भीड़ ने पुलिस की एक गाड़ी तोड़ दी और 112 सेवा की वाहन के टायर की हवा निकाल दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। डीएसपी राकेश कुमार भास्कर ने मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Exit mobile version