Bihar, मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची–पक्की चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। लग्जरी कार से पहुंचे अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखी करीब 25 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर एटीएम कक्ष में पड़ी टूटी-फूटी मशीन पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के साथ FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एटीएम कक्ष के अंदर गैस कटर से काटे गए हिस्से, बिखरे तार, क्षतिग्रस्त मशीन और टूटे सीसीटीवी कैमरे इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि चोरी की इस वारदात को पूरी तैयारी और इत्मिनान के साथ अंजाम दिया गया।
मामले को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने तड़के सुबह, जब आसपास सन्नाटा रहता है, तभी इस चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस एटीएम को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी इसी एटीएम में चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे बार-बार उसी स्थान को निशाना बना रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर जिले में एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक ही एटीएम बार-बार अपराधियों का आसान निशाना बन रहा है, तो सुरक्षा में लापरवाही क्यों बरती जा रही है। इस सवाल पर सिटी एसपी ने कहा कि गश्ती व्यवस्था की भी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।