Home मुजफ्फरपुर राजद नेता मंटू साह की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

राजद नेता मंटू साह की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मंटू साह धर्मपुर पंचायत के राजद युवा मोर्चा अध्यक्ष थे

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की सुबह धर्मपुर चौक के पास युवा राजद नेता मंटू साह (35) की गोली मार हत्या कर दिया गया है। अपराधियों ने करीब तीन गोलियां उनके सीने में दागीं है। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीन खोखा बरामद किया। वही इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक शव उठाने से इनकार कर विरोध जताया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआपको बता दे की मंटू साह धर्मपुर पंचायत के राजद युवा मोर्चा अध्यक्ष थे। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है, हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक के पिता ने बताया कि सुबह मंटू का दोस्त रमेश राय घर आया था और अपने साथ ले गया था। कुछ देर बाद हत्या की सूचना मिली। परिजनों का शक है कि रमेश ने ही इस वारदात की साजिश रची है। वह हाल ही में जेल से जमानत पर निकला है और शराब तस्करी के मामले में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात के समय मंटू और हमलावरों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी। FSL की टीम ने स्थल से सबूत इकट्ठा किए। DSP पूर्वी अजय वत्स सहित रामपुरहरी और मीनापुर थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। SSP सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version