Home मोहनिया प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, परिजन जमकर किए हंगामा

प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, परिजन जमकर किए हंगामा

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीजों के इलाज में लापरवाही को लेकर अनुमंडल अस्पताल बराबर विवादों के घेरे में रहा है। वही रविवार को अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के लिए आई मोहनियां थाना क्षेत्र के अर्रा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह की पत्नी संध्या देवी की मौत हो गयी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

परिजनों के द्वारा चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। घटना के जानकारी के बाद मोहनियां भाग-3 की जिला पार्षद गीता पासी भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने ने कैमूर के सिविल सर्जन और डीपीएम से फोन पर बात किया। दोषी चिकित्सक व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। घटना से सम्बंधित जानकारी देते हुए मृतिका के पति ने बताया कि रविवार को वे पत्नी संध्या देवी को प्रसव के लिए अनुमंडल अस्पताल लाये थे। उसे तीसरा बच्चा होने वाला था। प्रसव के काफी रक्तस्राव होने लगा।

गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 36 युवक व युवतियां को किया गिरफ्तार

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की के ममेरे भाई को लगी गोली, मौत

3700 करोड़ के लागत से बोधगया से बिहार के छह सड़क परियोजना का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

हत्या मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहा राजद विधायक का भाई गिरफ्तार

हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बौद्ध भिक्षु के वेश में गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुख्यात अपराधी को रायफल व 20 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मानपुर में माइक्रो फाइनेंस बैंक में डकैती के दौरान डकैतों ने मारी गोली, 4 घायल

वे चिकित्सक और कर्मियों से इलाज की गुहार लगाते रहे। लेकिन कोई नहीं सुना और उनकी लापरवाही से उनके पत्नी की मौत हो गयी। अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन देकर उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। प्रसव के दौरान जीएनएम बिंदू कुमारी की जगह स्वीटी कुमारी ड्यूटी पर तैनात थीं। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। उसे दो बच्चियां हैं। जिसमें एक ढाई वर्षीय आराध्या कुमारी व डेढ़ वर्षीय अनन्या कुमारी का नाम शामिल है। इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल की चिकित्सक अम्बर ने बताया कि उनकी ड्यूटी है। किसी स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें नहीं बताया कि प्रसूता संध्या को रक्तस्राव हो रहा है। जिससे उसकी तबियत बिगड़ रही है। यह उनकी लापरवाही है। यह गंभीर मामला है। जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  

 

 

Exit mobile version