Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि चौरसिया पिता विद्यासागर चौरसिया के रूप में हुई है जो चैनपुर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैनपुर बाजार में स्थित एक दुकान से 17 मार्च 2021 की रात अज्ञात लोगों के द्वारा शटर का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे गए 26 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी, जिसकी जानकारी दुकानदार को दूसरे दिन सुबह हुई, मामले को लेकर चैनपुर थाने में दुकानदार इमरान अंसारी पिता स्वर्गीय नूर मोहम्मद अंसारी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अनुसंधान के क्रम में रवि चौरसिया के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, यह बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वह फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया फरार चल रहे आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक रियासत में भेज दिया गया।