Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हत्यारोपी पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने प्रेमी का नाम मोहम्मद अल्तमस बताया था पुलिस की छानबीन में किसी भी अल्तमस नाम के व्यक्ति कहीं से सामने नहीं आया जिसके बाद पुलिस ने बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर महिला के असली प्रेमी मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार किया साथ ही उसके एक सहयोगी मोहम्मद अक्कल उर्फ इकबाल को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हत्यारोपी पत्नी शहजादी खातून का अनवर और अक्कल उर्फ इकबाल के साथ भी संबंध था पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसके प्रेमी ने 1 सप्ताह पूर्व ही उसे मोबाइल दिया था ताकि घर की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और साजिश को अंजाम दिया जाए, प्रेमी अनवर ने शहजादी खातून को भरोसा दिलाया था कि उसके पति मोहम्मद अमरूल को रास्ते से हटाने के बाद वह उससे शादी कर लेगा।
महिला का चोढ़ली गांव के ही एक अन्य युवक मोहम्मद अक्कल उर्फ इक़बाल से भी संबंध था पुलिस ने बताया कि शहजादी खातून के पति और ससुराल वाले मोहम्मद अनवर के खेत में ही काम करते थे इस दौरान 6 माह पूर्व ही मोहम्मद अनवर और शहजादी खातून के बीच दोस्ती हुई और दोनों के बीच अवैध संबंध शुरू हो गया, ससुराल में रहकर इस संबंध को आगे ले जाने में परेशानी होने लगी जिस कारण महिला मायके चली गई और वहां से ससुराल आने से मना कर दिया, मायके वालों की काफी दबाव के बाद महिला 1 सप्ताह पूर्व ही ससुराल पहुंची और प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली, पुलिस ने पत्नी शहजादी खातून सहित दो अन्य मोहम्मद अनवर और मोहम्मद अक्कल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।