Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कर संग्रह पर चर्चा हुई और भूमि एवं भवनों पर होल्डिंग टैक्स समेत संचार प्रणाली, विद्युत व विद्यालय व विज्ञापन से कर संग्रह का प्रस्ताव पारित हुआ, सड़कों व वार्डों की गलियों में स्ट्रीट लाइट तथा तीन मुख्य चौराहे दुर्गा चौक, आंबेडकर चौक और स्व. बच्चन चौक पर हाईमास्ट लाइट लगवाया जाएगा, प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित किया एनएचएआई द्वारा एनएच-319 ए के निर्माण के दौरान शहर में सड़क को किसी हाल में ऊंचा न कराने का निर्णय लिया गया।
वार्ड 10 तथा वार्ड 12 में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नल जल योजना निर्माण का प्रस्ताव पारित किया, नगर पंचायत में बड़े गड्ढे, गड़ही व तालाब की सफाई का प्रस्ताव पारित किया गया, कर संग्रह के लिए लिपिक, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, पंप चालक, सफाई निरीक्षक की नियुक्ति के अलावा कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया, छोटे-बड़े 400 डस्टबिन एवं प्लास्टिक हैंडट्राली की व्यवस्था की जाएगी, वही वार्ड पार्षदों ने इस बात पर खासा नाराजगी जताई कि मुख्य पार्षद व पार्षदों को बिना जानकारी दिए बाहरी लोगों के कार्य को नगर प्रशासन द्वारा स्वीकृति दी जा रही है, बैठक में प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद आरती देवी, मेहरबान अंसारी, संजीव गुप्ता, विमला तिवारी, अनुराग सिंह,जमशेद अली,रेखा देवी सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।