Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ठाकुरों को गाली मत दो हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है मनोज झा नकली डिग्री लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बन गए हैं, हमारे नेता नीतीश कुमार सभी को साथ लेकर राजनीति करने वाले हैं वे अगड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित, महादलित सब को साथ लेकर चलने वाले हैं, राजद सांसद अपने बयान पर अविलंब ठाकुरों से माफी मांगें, नहीं तो इसका हश्र काफी बुरा होगा।
संजय सिंह ने कहा हम घास की रोटी खाने वाले महाराणा प्रताप के वंशज हैं, मुख्यमंत्री ने उनकी बड़ी प्रतिमा पटना में लगवाई हम अब महाराणा फाउंडेशन से इस समाज की तरक्की का काम शुरू करने जा रहे हैं, हर जिले में 20 लड़कियों की शादी व 20 लड़कियों की पढ़ाई का काम संगठन करेगा, इसके अलावा पटना में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण किया जाएगा, हम मुख्यमंत्री से मिलकर अपने समाज की हर समस्या के समाधान का प्रयास करते हैं, पहले भी समाज पर आई समस्याओं पर हम सरकार से मिलकर समाधान कराते रहे हैं बांका में महाराणा फाउंडेशन की सदस्यता शुरू कर जल्द इसका विस्तार किया जाएगा।