Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले, अपराधियों ने ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी थी, जिसमे तीन गोलियां सिर में और दो गोलियां पेट में लगीं, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान भीड़ ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया घटना के विरोध में चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया करीब आठ घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, महुआवा थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी, दरपा के धर्मेन्द्र कुमार व रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने शव को मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजने का बहुत प्रयास किया लेकिन परिजन व समर्थक जिला पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे हालांकि बाद में डीएसपी श्री कुमार के पहल पर लोग शांत हुए।
घटना के बाद मृतक की पत्नी सुनीता सहित बेटी व दोनों बेटो का रो-रो कर बुरा हाल है, स्वजनों ने बताया कि पूर्व से 17 धुर भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, डीएसपी श्री कुमार मृतक की पत्नी व पंचायत समिति सदस्या से मिलने उनके घर पर गये थे अपराधियों को चिंहित कर तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, घटना के बाद पुलिस को अलर्ट है, घटनास्थल पर कैंप कर रही है, स्थिति काफी तनावपूर्ण है।