Home सीतामढ़ी घरेलू विवाद को लेकर पत्नी की हत्या के बाद पति ने जहर...

घरेलू विवाद को लेकर पत्नी की हत्या के बाद पति ने जहर खाकर दी जान

शादी के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव रहने लगा था। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी था

Bihar, सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर पकड़ी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि उसका अंजाम खौफनाक रूप ले लिया। गुस्से में आए सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की दबिया से काटकर निर्मम हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। इस दोहरी मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

घटना की जानकारी और पुलिस की कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने दबिया से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने खुद भी जहर खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रीगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

मृतका के मायके वालों का आरोप

घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2021 में बसतपुर पकड़ी गांव के युवक से की गई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव रहने लगा था। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी था और अक्सर शराब पीकर घर लौटता था। जब पत्नी इसका विरोध करती थी, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता था। लगातार झगड़े और नशे की लत ने आखिरकार इस वैवाहिक रिश्ते को खौफनाक मोड़ पर पहुंचा दिया।

इलाके में दहशत और चर्चा

इस घटना से पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। लोग इस घटना को बेहद दर्दनाक और समाज के लिए चेतावनी मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत और घरेलू कलह ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी

Exit mobile version