Bihar: कैमूर जिले में शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे, कैमूर की सीमा में प्रवेश करते ही कुदरा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा रोड शो करते हुए कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया रोड शो में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लगभग 12 बजे के करीब मोहनिया कैमूर उपवन ढाबा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला पहुंचा हालांकि वहां प्रेस वार्ता में राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के द्वारा हिस्सा नहीं लिया गया, दुर्गावती के धनेच्छा उच्च विद्यालय में किसान न्याय महापंचायत में समीक्षा बैठक हुई जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने किसानों को एवं स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित किया जिसमें केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।
कांग्रेस के अन्य नेताओं के द्वारा उपवन ढाबा में प्रेसवार्ता किया गया जिसमें जयराम रमेश के द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया सही तरीके से एमएसपी तय करने को लेकर किसानों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, मगर केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है, राजस्थान पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों के किसान जो दिल्ली आना चाहते हैं उन्हें किस तरह रोका गया यह किसी से छुपी हुई नहीं है, ड्रोन से आंसू गैस छोड़े गए हैं, सड़कों पर किल लगाए गए है, साथ ही किसान संगठनों पर भारी अत्याचार किया जा रहा है मोदी सरकार इन्हीं किसानों के आंदोलन से मजबूर हुई थी और तीन काले कानून वापस लिए गए थे, सहित कई बातें कही गई।
कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने कहां, इस यात्रा में प्रमुखता से पांच तरह की बातें की जा रही है, युवाओं का न्याय, हिस्सेदारी का न्याय, नारी का न्याय, किसानों का न्याय और श्रमिकों का न्याय, आप लोगों ने सुना होगा माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बाउंड को कैंसिल कर दिया है, जब यह बाउंड आया था उस समय राहुल गांधी द्वारा उस पर सवाल उठाए गए थे, और राहुल गांधी के द्वारा कहा गया था कि इस देश में इलेक्टोरल बाउंड चोरी को कानूनी दर्जा देने का काम करेगा, कानूनी दर्जा देने के लिए ही यह बाउंड लाया गया है, इसका सीधा मतलब था तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा, मतलब चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े धन्ना सेठों से चंदा इकट्ठा करना, और जब चुनाव जीत जाएंगे तब देश का धंधा पानी उन्हें सौंप देंगे।
कन्हैया कुमार ने आगे कहा मोदी और अडानी का एक ही काम है, अडानी का काम है देश को आर्थिक रूप से लूटना, जबकि मोदी का काम है राजनीतिक फ्रंट पर देश को गुमराह करना।
जब कांग्रेस पार्टी ने यह सवाल उठाया कि जब आप चंदा दाताओं का कर्ज माफ कर सकते हैं तो देश के अन्नदाता किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकते, कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों का 72 हजार करोड़ रूपया कर्ज माफ किया गया था, और आज जब किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, तो सरकार मौन साधी हुई है, जब किसान आंदोलन के दौरान किसानों से समझौता हुआ था उस समय सरकार ने वादा किया कि हम एमएसपी को कानूनी दर्जा देंगे और मोदी जी ने तो यहां तक कहा कि पूरे देश में, एक राष्ट्र एक टैक्स, एक राष्ट्र एक इलेक्शन, इसी तरह वन नेशन वन एमएसपी लागू करने की बात कही थी, कन्हैया कुमार के द्वारा कहा गया कांग्रेस का खाता मोदी सरकार के द्वारा फ्रीज कर दिया गया है, यह आमजनों को गुमराह करने के लिए किया गया है, वहीं किसान महापंचायत में धनेच्छा पहुंचे राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया, जबकि तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया गया है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा आजकल मीडिया में नीतीश कुमार कभी-कभी दिख जाएंगे मैं और तेजस्वी कहीं नहीं दिखेंगे क्योंकि मीडिया हमारा है ही नहीं, वह तो उन लोगों का है, अपने मीडिया में कभी किसान मजदूर का चेहरा नहीं देखा होगा, राम मंदिर उद्घाटन में फिल्म जगत के बड़े-बड़े स्टार अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय सहित कई नामी गिरामी अभिनेता पहुंचे उन्हें आपने देखा होगा, अडानी अंबानी पहुंचे उन्हें आपने देखा होगा, मगर किसान और मजदूरों को नहीं देखा होगा, हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रूपया कर्ज माफ किया, मोदी सरकार किसानों का नहीं पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रूपया कर्ज माफ किया है, वहीं जातीय गणना पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी के द्वारा कहा गया जातीय गणना देश का एक्सरे है इससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा, जैसे ही हमारी सरकार आएगी जाति गणना पूरे देश में करा कर दिखाएंगे।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया हमारा एजेंडा था 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देना, नीतीश कुमार तो थके हुए थे, हमने 5 लाख सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया है, अभी और सरकारी नौकरी आने वाला है जिसका फाइल में करके आया हूं मुख्यमंत्री रोकें हुए हैं, हम लोगों का यह साथ है चाहे पक्ष में रहे विपक्ष में रहे हमेशा जनता की बात करेंगे मुद्दे की बात करेंगे हम सभी लोग राहुल जी सहित अन्य असल मुद्दों की बात कर रहे हैं, मगर मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं सहित कई बातें कहते हुए केंद्र पर एवं नीतीश कुमार पर निशाना साघे गए हैं।