Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खारिगांवा में, खेत में लगे फसल नुकसान करने के विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें 3 लोग घायल है, तीनों घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है घायलों की पहचान दीपक कुमार पिता भूपेंद्र भारती एवं उनकी मां चंदा कुमारी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया है, खरिगांवा पेट्रोल टंकी के समीप इनकी खेत है जिसमें मटर का फसल लगाया हुआ है, खेत में से गांव के ही श्याम कुमार राम एवं अन्य लोगों के द्वारा जबरन पाइप बिछाकर अपने खेत में पटवन किया जा रहा था, मगर उनका पाइप जगह-जगह काफी फटा हुआ था, जिस कारण से पानी इनके खेत में बह रहा था और फसल नुकसान हो रहा था, संबंधित लोगों को जब कहा गया की खेत से पाइप हटा ले तो, इस बात से नाराज दूसरे पक्ष के श्याम कुमार राम पिता रामस्वरूप राम, बिगाऊ राम लक्ष्मण राम दोनों के पिता श्याम कुमार, चंद्रमा कुमार पिता हनुमान राम, सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए बैसाखी में लगे लोहे के लोहबांध की तरफ से मारपीट किया जाने लगा जिसमें इनका सर फट गया।
बीच-बीच बचाव के लिए पिता और मां पहुंची तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया, घायल अवस्था में तीनों खेत में ही गिर पड़े स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया, जहां से चैनपुर सीएचसी भेजकर इलाज कराया गया, जहां से भभुआ सदर अस्पताल रेफर पर कर दिया गया, इलाज के क्रम में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दीपक कुमार की मां चंदा कुमारी को वाराणसी रेफर किया गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।