Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बीते 29 नवंबर 2024 की शाम शादी की नीयत से नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को मुंबई से बरामद कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें की 29 नवंबर 2024 की शाम 4:30 बजे थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की शौच करने के नाम पर अपने घर से बाहर खेत की तरफ गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी, काफी खोजने के बाद जानकारी मिल की पड़ोस के ही एक गांव का एक लड़का शादी की नीयत से नाबालिग को बहला फुसलाकर भाग ले गया है, जिसकी शिकायत नाबालिग की मां द्वारा चैनपुर थाने में की गई, इसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी थी।
वहीं इस मामले से संबंधी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी, मामले में अनुसंधान जारी था उसी क्रम मुंबई से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है, जिसके साथ लड़का भी मौजूद था, नाबालिग को भगा ले जाने वाला लड़का की नाबालिग है दोनों को चैनपुर थाना लाने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।