Home चैनपुर न्यायालय में आत्म समर्पण किए हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस कर...

न्यायालय में आत्म समर्पण किए हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद गांव में शुक्रवार 3 दिसंबर की रात बर्थ-डे पार्टी के बाद चांद के बड़हरिया गांव निवासी नौशाद अंसारी की हत्या मामले में पूछताछ के लिए न्यायालय में आत्मसमर्पण किए हत्यारोपी अमित कुमार को पुलिस ने रिमांड पर लाकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

आपको बताते चलें कि 3 जनवरी 2025 की रात अमित कुमार पिता राजू राम ग्राम फकराबाद का बर्थ-डे था, बर्थ-डे कार्यक्रम में डांसर को भी बुलाया गया था इस कार्यक्रम में चांद के ग्राम बड़हरिया के निवासी निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी को भी बुलाया गया था।
सूत्रों के अनुसार बर्थ-डे पार्टी के दौरान मुर्गा और दारू भी खूब चला और उस दौरान नौशाद अंसारी के द्वारा डांसर के साथ छेड़खानी कर दी गई, इसी बात को लेकर अमित कुमार और नौशाद में मारपीट हो गई, इस बात को लेकर अमित कुमार के दोस्त प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता से भी नौशाद अंसारी की बहस हो गई थी।

पार्टी खत्म होने के बाद नौशाद अंसारी के द्वारा अमित कुमार एवं प्यारेलाल उर्फ नेता को पीटने का प्लान बनाते हुए फकराबाद मोड़ के समीप इंतजार किया जा रहा था, तभी उधर से प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता आ गया, दोनों में झगड़ा होने लगा उसे दौरान प्यारेलाल बिंद के द्वारा गोली चला दी गई जिसमें नौशाद अंसारी की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए, नौशाद अंसारी को घर से पार्टी में बुलाकर लाने वाले लालू राम एवं विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।

उसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि अमित कुमार न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाला है हालांकि पुलिस के द्वारा न्यायालय में भी घेराबंदी करके गिरफ्तारी करने की कोशिश की गई, मगर अमित कुमार के द्वारा बचते बचाते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही थी, मगर वह न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिए, पूछताछ एवं अन्य जानकारी के लिए न्यायालय से 5 दिन के लिए रिमाइंड पर अमित कुमार को लाया गया है, अमित से पूछताछ चल रही है इस मामले में मुख्य आरोपी प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है, अमित कुमार से पुछताछ के उपरांत मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version