Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगह पर छापेमारी करते हुए चैनपुर पुलिस ने शराब तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, शराब तस्कर के पास से शराब भी बरामद हुआ है, गिरफ्तार तस्कर की पहचान गुंजन पासी पिता स्वर्गीय बिकाऊ पासी के रूप में हुई है, वही मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुकेश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय ललिता सिंह को ग्राम बबूरहन गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी चैनपुर बाजार में एक व्यक्ति के द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया जहां छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
जब घर की तलाशी ली गई तो घर के कोने में सफेद रंग के बोरे में छुपा कर रखे गए 8 पीएम के 8 पीस टेट्रा पैक बरामद किए गए, जहां मौके पर से शराब बरामद करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।
वही मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुकेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के प्रहार उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी है मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।