Bihar: पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन जिले में कुल 150 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जिसमे कुदरा प्रखंड से 51 एवं मोहनियां प्रखंड से 99 अभ्यर्थि शामिल है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। कुदरा प्रखंड में पहले दिन कुल 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिनमें अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवार शामिल हैं। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हरेक पंचायत में पैक्स के एक अध्यक्ष एवं 11 सदस्यों का चुनाव होना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शनिवार से सोमवार तक नामांकन होना है। पहले दिन कुल 99 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 23,अजा सदस्य पद के 10, पिछड़ा वर्ग सदस्य के 11 व सामान्य वर्ग के 35 अभ्यर्थी शामिल थे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बीआरजीएफ सभागार के ऊपरी तल पर कुल पांच टेबल बनाये गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ तीन-तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जहां संबंधित पैक्स के प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। नामांकन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक को अंदर ले जाने की अनुमति है।