Bihar: गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल कुमार रंजन को निगरानी की टीम के द्वारा 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। शहर के एसडीओ कार्यालय के समीप से ही उनकी गिरफ्तारी की गई है। दरसल उन पर ग्रामीण विकास योजना को ऑनलाइन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। यह योजना 2023 से जुड़ा था, जो की अब तक पेंडिंग पड़ा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी टीम के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर कुमार यादव के द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी जांच की गई, जाँच के दौरान शिकायत सही पाई गई, इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर बीडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने कुल 70 हजार रुपए की मांग की थी, जिसके बाद इसकी शिकायत हमारे द्वारा निगरानी की टीम को किया गया। उन्होंने बताया की योजना धरातल पर लाने के बदले में ये लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। जब योजना धरातल पर नहीं आ पाती है, तो स्थानीय जनता के आक्रोश का सामना हमें करना पड़ता है। लाचार होकर हमने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।