Home गया करीब 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस के साथ थाईलैंड की महिला...

करीब 9 करोड़ का हाइड्रोपोनिक व चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार

Bihar: गया-बोधगया मुख्य सड़क स्थित अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सीमा शुल्क के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां अधिकारियों के द्वारा थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के सामान की जांच के दौरान एक यात्री के सूटकेश से 8.360 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं 1.00 किलोग्राम चरस को बरामद किया गया है। मादक द्रव्यों एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन. डी.पी.एस) अधिनियम, 1985 के तहत उसे जब्त करते हुए महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस का कुल अनुमानित कीमत 8.56 करोड़ बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसकी पुष्टि कस्टम के बिहार-झारखण्ड कमिश्नर डॉ. यशोवर्धन पाठक के द्वारा किया गया है। उनके द्वारा बताया गया की  बीते 29 दिसम्बर 2024 को भी कस्टम के अधिकारियों ने गया एयरपोर्ट से 8 करोड़ से अधिक का हाइड्रोपोनिक वीड्स जब्त किया था। साथ ही एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारि विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों की जाँच कर रहे थे। इसी दौरान थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक महिला यात्री चेनचीरा दनफायू के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा, जिसके बाद सूटकेश को खुलवाकर जाँच किया गया।

जंहा सूटकेश में प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस को छुपा कर रखा गया था, जिसे अधिकारिओं के द्वारा जब्त करते हुए चेनचीरा दनफायू को गिरफ्तार कर लिया गया। चेनचीरा दनफायू मूलतः थाईलैंड की रहने वाली हैं। यह कार्रवाई पिंकी कुमारी, संयुक्त आयुक्त सीमा पटना के नेतृत्व में सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त, अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई है। इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस कहां ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

 

 

 

Exit mobile version