Home पटना बिहार में HMPV की जांच हुई शुरू, 3 सैम्पल की हुई जांच

बिहार में HMPV की जांच हुई शुरू, 3 सैम्पल की हुई जांच

Bihar: पटना, बिहार में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) की जाँच शुरू हो गई है। जिसे लेकर पटना के आइजी आइएमएस में इस बीमारी से आधारित लक्षण के 3 सैंपलों की जांच की गई है। जिस जाँच में कोई भी मरीज इस बीमारी से पीड़ित नहीं पाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

दरसल यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा शुक्रवार को दी गई। मंत्री पांडेय ने बताया की जांच का दायरा शीघ्र ही बढ़ाया जाएगा। आरएमआरआइ पटना में भी भारत सरकार से बात कर जांच की व्यवस्था कराई जा रही है। जहां सोमवार यानि 13 जनवरी से जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएगी। सोमवार से यहां भी HMPV की जांच आरंभ कर दी जाएगी। जिससे मरीज की जांच में सुविधा मिलेगी।

साथ ही उन्होंने बताया की यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है। विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में रेस्पिरेटरी लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है। चीन द्वारा इसे मौसमी एनफ्लुएंजा माना जा रहा है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जरूरी एहतियात बरत रहा है और सभी मेडिकल कालेज अस्पताल के साथ सिविल सर्जन को इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

 

Exit mobile version