Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के हाटा बाजार में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए sc-st मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों की पहचान अमित चौरसिया, पप्पू चौरसिया एवं लक्ष्मण चौरसिया तीनों के पिता गणेश चौरसिया के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक शिवपूजन गौड़ पिता स्वर्गीय सरयू गौड़ के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए 7 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी 21 दिसंबर 2023 की तिथि को करवाई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था यह अपने जमीन पर मकान निर्माण करवाने को पहुंचे तो सभी लोगों के द्वारा जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की गई।
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के माध्यम से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें उन लोगों के द्वारा बताया गया था , सरकारी भूमि जिस पर लगभग 70 वर्षों से नाले का पानी बहता आ रहा है साथ ही उस भूमि का उपयोग आने-जाने के रूप में लंबे अरसे से होता रहा है उक्त जमीन में पक्का नाला का भी निर्माण है उस जमीन पर कब्जा किया जा रहा था एवं रास्ते को बंद किया जा रहा था, जब ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया तो शिवपूजन गौड़ के द्वारा एवं उनके परिवार वालों के द्वारा मारपीट की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद द्वारा बताया गया sc-st मामले में फरार चल रहे, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कांड में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।