Home चैनपुर मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत फरार चल रहे मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार युवक की पहचान अंजय कुमार पिता राजवंश कहार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया बीते 29 अक्टूबर 2022 की तिथि को हाटा गवई में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी मारपीट के मामले को लेकर रविंद्र गौड़ पिता राजवंश गौड़ के द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाकर 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, उसी क्रम में रविवार की सुबह फरार चल रहे अंजय कुमार को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें चैनपुर थाना लाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version