Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में सोमवार को सासाराम संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के समर्थन में पहुंचे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी एवं तेज प्रताप यादव की हेलीकॉप्टर एक बड़ी दुर्घटना होने से बची लोगों को बैठने के लिए लगाए गए टेंट से हल्की सी टक्कर के बाद नीचे जमीन पर उतरी उस दौरान एक बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में लोगों को बैठने के लिए तीन तरफ से टेंट लगाए गए थे, जबकि छोटे से हिस्से में हेलीपैड बनाया गया था, हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान हेलीपैड पर ना उतरकर हेलीपैड से लगभग 100 फीट पीछे जहां आम लोगों को बैठने के लिए टेंट लगाए गए थे उसके ऊपर लगाए गए लोहे के पाइप में हेलीकॉप्टर के पिछला हिस्सा, जिसे लोग फ्यूल पाइप नाम बता रहे हैं, टकरा गया जिस कारण से पाइप दूसरी तरफ लटक गई।
आप इस पूरे मंजर की वीडियो ध्यान से देखिए, हेलीकॉप्टर के पीछे निकला हुआ पाइप टेंट के लोहे के पाइप के ऊपर से दबाव बनाते हुए नीचे आया उसे दौरान टेंट के पाइप का हिस्सा पीछे की तरफ चला गया, हालांकि उस दौरान इतनी तेज धूल उड़ रही थी कि लोग अपनी अपनी आंखों को बंद किए हुए थे, तो कोई अपना चेहरा ढके हुए था, जिस कारण से लोग इस मंजर को देख नहीं सके अन्यथा अगर इस मंजर को लोगों देख लेते तो सभा स्थल पर यह घटना घट रही थी वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती, हालांकि हेलीकॉप्टर के पिछला हिस्सा पाइप से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर के पायलट के द्वारा हेलीकॉप्टर को हल्का आगे ले लिया गया, जिस कारण से हेलीकॉप्टर जमीन पर सुरक्षित उतर गई और एक बड़ा हादसा टला देखिए इस मंजर की पूरी वीडियो।