Home कैमूर कैमूर में गरजे तेजस्वी यादव: “मोदी गुजरात में फैक्ट्री की बात करते...

कैमूर में गरजे तेजस्वी यादव: “मोदी गुजरात में फैक्ट्री की बात करते हैं, बिहार में कट्टा की… एक बिहारी सौ पर भारी”

कैमूर की रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कट्टा-विकास बयान को लेकर निशाना साधा

तेजस्वी यादव कैमूर रैली

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर चुनावी रैलियों का दौर तेजी से जारी है और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को कैमूर पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने भभुआ में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेजस्वी यादव कैमूर रैली

तेजस्वी यादव ने कहा,

“देश के प्रधानमंत्री गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री और विकास की बात करते हैं, लेकिन जब बिहार आते हैं तो कट्टा की बात करने लगते हैं। झूठ की फैक्ट्री खुद मोदी हैं। अब बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। इस बार बिहार में बदलाव होगा और हमारी सरकार बनेगी।”

भभुआ, चैनपुर और रामगढ़ में मांगा समर्थन

तेजस्वी यादव ने जिले की तीन प्रमुख विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और सहयोगी उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा—

भभुआ से राजद प्रत्याशी बिरेन्द्र कुमार सिंह,

चैनपुर से बृज किशोर बिंद,

रामगढ़ से राजद प्रत्याशी अजीत सिंह, और मोहनियां से निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान, के पक्ष में वोट देने की अपील की। अपने जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी ने बिहार की जनता को शुभकामनाएं भी दीं।

“37 साल के एक बिहारी को रोकने के लिए पीएम तक कर रहे हैं दौरे”

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार में नई सोच और नए नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,
“एक बिहारी सौ पर भारी। 37 साल के एक युवक को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री तक बिहार में लगातार दौरे कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सब समझती है। इस बार बदलाव की जरूरत है।”

चैनपुर में महागठबंधन की ‘डबल कैंडिडेसी’—बड़ा विवाद

चैनपुर विधानसभा में महागठबंधन की स्थिति उलझी हुई है।
यहां महागठबंधन के दो अलग-अलग प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

1. वीआईपी के मुकेश सहनी ने बाल गोविंद बिंद को महागठबंधन की ओर से आधिकारिक प्रत्याशी बताया था।
दो दिन पहले हाटा नगर पंचायत में आयोजित रैली में मुकेश सहनी ने कहा था कि
“महागठबंधन की तरफ से बाल गोविंद बिंद ही अधिकृत उम्मीदवार हैं और तेजस्वी यादव भी इन्हें समर्थन देंगे।”

2. लेकिन 9 नवंबर को कैमूर की सभा में तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार बृज किशोर बिंद को माला पहनाकर समर्थन दिया और जनता से उनके लिए वोट मांगे।

इस तरह चैनपुर में महागठबंधन के दो-दो उम्मीदवार (बाल गोविंद बिंद और बृज किशोर बिंद) होने से राजनीतिक भ्रम और चर्चा तेज हो गई है।

“बिहार में बदलाव की बयार बह रही है”

पीएम मोदी पर तंज जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा,
“देश का दुर्भाग्य है कि जब मोदी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री और विकास की बात करते हैं, लेकिन बिहार में केवल कट्टा का जिक्र करते हैं। कभी विकास की बात नहीं करते। अब जनता इनके मंशे को समझ चुकी है और बिहार में बदलाव की बयार बह रही है।”

Exit mobile version