Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा खरिगांवा मुख्य मार्ग में श्री श्री 108 हाई स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर रविवार की रात बाइक और बस की टक्कर में एक नाबालिग सहित नाबालिक के मामा के घायल हो जाने की बात प्रकाश में आई है, जिसमें नाबालिक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे रात के पहर ही आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है, वहीं मामा का किसी निजी चिकित्सालय में इलाज होने की बात बताई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल नाबालिग की पहचान ग्राम हाटा के निवासी वशिष्ठ तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस तिवारी के रूप में की गई है, जबकि नाबालिक के मामा मलियाबाग के निवासी रामदेव तिवारी के पुत्र भोला तिवारी बताए गए हैं।
दुर्घटना से संबंधित घायल युवक के परिजन अनिल तिवारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वशिष्ठ तिवारी ग्राम हाटा के निवासी हैं, उनके एक भाई खरिगांवा में रहते हैं जिनकी पुत्री की शादी थी, रविवार की रात प्रिंस तिवारी अपने मामा भोला तिवारी को बाइक पर बिठाकर हाटा से खरिगांवा शादी में शरीक होने जा रहे थे।
- अपराधियों ने मेघी नगमा के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मार किया घायल
- चाइना मार्केट में बिजली की चिंगारी से लगी आग, 10 मोबाइल दुकान जलकर हुआ खाक
उस दौरान श्री श्री 108 हाटा हाई स्कूल के सामने से आ रही यादव ट्रैवल बस से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें प्रिंस तिवारी के सिनें के बीचो बीच लगभग 3 इंच लोहे की कोई नुकीली चीज घुस गई और गंभीर चोट लगी, जबकि बाइक पर बैठे भोला तिवारी दुर्घटना के दौरान बाइक से उछल कर बस के शीशे से टकराते हुए अन्दर चलें गए, जिसमें उन्हें भी गंभीर चोटे आई, मगर प्रिंस की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी जिन्हें तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
- नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी के दौरान 2206 कारतूस एवं 2 प्रेसर आई.ई.डी हुआ बरामद
- 15 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या
जबकि भोला तिवारी का इलाज स्थानीय स्तर पर ही करवाई जा रही थी परिजन अनिल तिवारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब भोला तिवारी की भी स्थिति बिगड़ रही थी, उनके सर में चक्कर एवं उल्टी की शिकायत सामने आई, जिस पर परिजनों के द्वारा उन्हें भी वाराणसी इलाज के लिए ले जाया गया है, वहीं नाबालिक प्रिंस तिवारी की स्थिति गंभीर बताई गई है, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, खबर लिखे जाने तक दोनों मामा भगिना का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
- गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि दुर्घटना के बाद घायल को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया है, दुर्घटनाग्रस्त बस को बरामद कर लिया कर चैनपुर थाना लाकर रखा गया है चालक फरार है, मामले को लेकर अभी घायल पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद