Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके साथ ही दोनों दोषियों पर 1.55 लाख -1.55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत के द्वारा आदेशित किया गया है कि दोषियों द्वारा जमा की जाने वालीं जुर्माना राशि मृत पीड़िता के परिजन को दी जाएगी। साथ ही मृतका के परिजनों को 8 लाख रुपए मुआवजा राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकार को देने का निर्देशित किया है। अदालत ने सजा सुनने के वक्त कहा कि 18 साक्षियों का साक्ष्य है। एफएसएल की रिपोर्ट है। ऐसा कुकृत्य समाज के लिए धब्बा है। विशेष लोक अभियोजक सपन कुमार सिंह ने न्यायालय से मृत्यु दंड देने की मांग की। इस सम्बन्ध में जानकरी देते हुए विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि घटना 22 जून 2023 की शाम 4:00 बजे की है। बच्ची अपने घर के बगल में खेल रही थी। उसी दौरान दोषी बच्ची को खाने पीने की चीज दिलाने के बहाना से दो अन्य बच्चियों के साथ ले गया। दो बच्ची को चाट खरीदाकर वापस भेज दिया एवं पीड़िता बच्ची को नहर किनारे कोशी कॉलोनी में खंडहर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
वही बच्ची के चिल्लाने पर गमछा से गला खींचकर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई एवं साक्ष्य छिपाने के लिये एस्बेस्टस के तले शव को रख दिया। मृतका के पिता अपनी पुत्री को काफी खोज रहे थे मगर वह नहीं मिली। अगल बगल के लोगों ने बताया कि बच्ची को दोषी के साथ जाते हुए देखा है। 23 जून को अगल बगल के लोगों ने दोषी सुनील और ओम को पकड़ लिया एवं पीड़िता के संबंध में पूछताछ की। पुलिस भी आ गई एवं पुलिस द्वारा दबिश देने पर दोनों दोषियों ने अपने द्वारा की गई घटना को स्वीकार कर लिया जिसके बाद बच्ची की लाश बरामदगी हुई। मृतक पीड़िता के पिता ने दोषियों के विरुद्ध जयनगर थाना में कांड संख्या 277/23 दर्ज करवाया। पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 6 सितंबर, 2023 को दोनों दोषियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया। न्यायालय द्वारा 23 सितंबर 2023 संज्ञान एवं सात अक्टूबर 2023 को दोनों दोषियों के विरुद्ध आरोप गठित किया गया। दोषियों में ओम कुमार पिकअप का चालक था। जबकि सुनील राय बेरोजगार।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]