Bihar/कैमूर, चैनपुर: चैनपुर विधानसभा में महागठबंधन के भीतर खींचतान सामने आ गई है। वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी शुक्रवार को वीआईपी प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद के समर्थन में चैनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने अपने संबोधन में राजद प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद पर सीधा निशाना साधा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

श्री श्री 108 हाई स्कूल, हाटा के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मुकेश सहनी ने कहा—
“कुछ लोग पार्टी से ऊपर सोचने लगे हैं। चैनपुर में भ्रम मत फैलाइए। महागठबंधन की ओर से बाल गोविंद बिंद ही हमारे उम्मीदवार हैं और उनके लिए खुद तेजस्वी यादव प्रचार करने आएंगे।”
“सूरज पश्चिम से उग सकता है, पर बाल गोविंद बिंद चैनपुर से ही लड़ेंगे”
सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने आत्मविश्वास भरे स्वर में कहा—
“सूरज चाहे पश्चिम से उग जाए, लेकिन बाल गोविंद बिंद चैनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। इन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजिए।”
महागठबंधन को बचाने के लिए किए त्याग का ज़िक्र
मुकेश सहनी ने मंच से बताया कि महागठबंधन की एकता के लिए वीआईपी ने कई बार त्याग किए हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा—
“मेरे घर पर एक बार वीआईपी और आरजेडी दोनों से प्रत्याशी खड़े हो गए थे। तेजस्वी जी स्वयं प्रचार करने पहुंचे। बाद में उस व्यक्ति को राजद से 6 साल के लिए बाहर किया गया, वीडियो भी जारी हुआ, फिर भी वह बैठने को तैयार नहीं हुआ। तब हमने त्याग किया और अपने आदमी को पीछे करके राजद को जितवाया।”
चैनपुर में टिकट को लेकर खींचतान
सहनी ने बताया कि चैनपुर में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी।
वीआईपी ने अपने प्रत्याशी गुलाब यादव का टिकट वापस लिया, लेकिन राजद प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
उन्होंने कहा—
“तेजस्वी जी ने बृजकिशोर बिंद से टिकट छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने मेरी ही तरफ फोन कर कहा कि ‘हम भी आपके भाई हैं’। हमने कहा—आप भाई हैं, लेकिन हम अपने पार्टी कार्यकर्ता को मौका दे रहे हैं। आप अपने नेता से बात करिए। मगर वे नहीं माने।”
फिर सहनी ने तीखे स्वर में कहा—
“कुछ लोग पार्टी से ऊपर सोचने लगे हैं, ये ठीक नहीं है। चैनपुर में किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए। बाल गोविंद बिंद ही महागठबंधन के उम्मीदवार हैं।”
तेजस्वी यादव 9 नवंबर को करेंगे प्रचार
मुकेश सहनी ने दावा किया कि प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन 80–85 सीटें जीत रहा है।
उन्होंने घोषणा की—
“9 तारीख को तेजस्वी यादव चैनपुर आएंगे और बाल गोविंद बिंद के पक्ष में प्रचार करेंगे।”
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता मौजूद
इस सभा में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल, कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, तथा अन्य स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।