Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीते मंगलवार को ट्रक चालक विशनपुर गांव के रंजीत राम ने लखीसराय के इंग्लिश के टुनटुन यादव के विरुद्ध अपहरण का केस सूर्यगढ़ा थाना में दर्ज करवाया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के पास जांच में टुनटुन यादव को शक के आधार पर पूछताछ के लिए दबोच लिया। उसके साथ सुधांशु कुमार भी था।
जिसने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण करके यह ले जा रहा है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सुधांशु के बताएं अनुसार लखीसराय की पुलिस से जानकारी ली। इसके बाद टुनटुन यादव को गिरफ्तार करते हुए सुधांशु कुमार को बरामद कर लिया गया। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर सूर्यगढा के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों को गाजियाबाद से लाने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। जानकारी मिली है कि रंजीत राम को बालू लेने के बहाने टुनटुन यादव ने खेमतरणी स्थान बुलाया था और सुधांशु का अपहरण कर लिया था।