Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर के समीप तेज रफ्तार की ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिस कारण ई रिक्शा पर सवार दो महिला सहित एक 8 वर्षीय बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई है, घायलों में सीता देवी पति राजकुमार बिंद ग्राम परसिया, संतरा देवी प्रति नेबू लाल बिंद ग्राम खन्नाव एवं उनकी 8 वर्षीय नतनी रानी कुमारी पिता जितेंद्र बिंद का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए घायलों ने बताया सभी लोग ई रिक्शा पर सवार होकर चैनपुर आ रहे थे, उस दौरान भुवालपुर के समीप सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण तेज रफ्तार की ई रिक्शा अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई वहीं सीता देवी ई रिक्शा के नीचे दब गई जबकि संतरा देवी एवं रानी कुमार बीच सड़क फेंका गई, जिसमें संतरा देवी और रानी कुमारी को मामूली चोटें आई हैं, जबकि सीता देवी का बायां हाथ एवं दाहिना पैर टूट चुका है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सहयोग करते हुए घायलों को चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, वहीं परिजनों को सूचना दी गई, वहीं चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि सूचना पर पहुंचे परिजन द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए चंदौली उत्तर प्रदेश ले जाया गया है।