Home गोपालगंज शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूम की हुई मौत

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूम की हुई मौत

Bihar: गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में शार्ट सर्किट लगने से एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में दो मासूम बच्चे झुलस गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महमदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश महतो के 5 वर्षीय पुत्री इसानी कुमारी और 2 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में की गई है। इस अगलगी की घटना में लगभग 10 से 12 घर भी जल गए है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश महतो अपने पिता के साथ खेत में मजदूरी करने गए थे। इसी बीच उसकी पत्नी दोनो बच्चो को अपने देयादिन के घर में सुलाकर अपने पति और ससुर के लिए खाना लेकर खेत में चली गई थी। तभी सॉर्ट सर्किट से उसके घर में आग लगते देख दोनो मासूम जग गए और अपनी जान बचाने के लिए अपने रूम में पलंग के नीचे छुप गए। लेकिन आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी तरह से फैल गया। जिससे दोनो मासूम बच्चे जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए सभी लोग अपने स्तर से जुट गए लेकिन किसी की ध्यान घर में मौजूद बच्चो पर नही गई। जब उसकी मां दौड़कर आई और अपने बच्चो को खोजने लगी तब दोनो कही नजर नहीं आए तब तक आग विकराल रूप लेकर पूरे घर को अपने आगोश में ले ली थी।

बकरी चराने गई 3 बच्चियों की ताल में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

पुलिस ने 47.50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

कुदरा स्टेशन से आरपीएफ ने लापता बच्चे को किया बरामद

मोहनियां व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास व ससुर को 3 साल की सजा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जाँच जारी

उत्पाद विभाग को चकमा दे भाग रहे शराब तस्कर की खेत में फंसी कार, 2 गिरफ्तार

अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर हुई मौत

स्थानीय लोगो के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और इसकी सुचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने इसकी सुचना फायर बिग्रेड को दिया। एक घंटे बाद जब फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब आग बुझ चुकी थी। तब तक आग ने घर में मौजूद दोनो बच्चो को अपने आगोश में ले लिया था। जिससे दोनो बच्चो की मौत हो गई। वही इस आग लगी की घटना में अन्य 10 से 12 घर तक भी आग पहुंच गई, जिससे आग लगने से लाखो की नुकसान होने की संभावना है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त अभियंता के घर पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम

नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी

बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज

सीतामढ़ी में थाना प्रभारी एवं महिला सीओ में मारपीट

दहेज के लिए माँ व पुत्री की हत्या कर शव जलाने का प्रयास

पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार

पत्नी के साथ ससुराल में मेला देखने गए युवक को अपराधियों ने गोली मार किया घायल

अपराधियों ने भाजपा नेता जयप्रकाश निराला को मारा गोली, स्थिति गंभीर

मधेपुरा एवं पूर्णिया के 5 बच्चों को नेपाल ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की थाना परिसर में अपने आवास पर संदिग्ध स्थिति में मौत

वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए महमदपुर थाना के एएसआई मोहन कुमार निराला ने बताया की गोपालपुर गांव में आगलगी की सूचना मिली थी । इस आगलगी में दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। साथ ही गांव में आस पास के करीब 10 से 12 घर जलने की सूचना मिल रही है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता और दादा ने बताया कि सभी लोग खेत पर काम करने गए थे तभी सूचना मिली की  घर में आग लग गई है। दौड़ा कर आया तो सभी लोग आग बुझा रहे थे। बच्चो को जब खोजा गया तो कही नही मिला बाद में पलंग के नीचे दोनो का शव मिला। दो ही बच्चे थे और दोनो की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version