Home गोपालगंज PK ने कांग्रेस की यात्रा को लेकर कसा तंज कहा, कांग्रेस को...

PK ने कांग्रेस की यात्रा को लेकर कसा तंज कहा, कांग्रेस को 40 वर्ष लग गए जगने में

Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उद्घोष यात्रा के दौरान एक दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे। जहां उनके द्वारा पत्रकारों से बातचीत की गई। वही पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनके द्वारा कहा गया कि यह जन सुराज के प्रयास की ताकत है कि आज दूसरे राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता जमीन पर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस की यात्रा को लेकर तंज कस्ते हुए कहा की 1985 में बिहार में कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी थी और उसे भी जागने में 40 वर्ष लग गए। आगे कहा की जन सुराज के आने से दूसरे राजनीतिक दलों को यह एहसास हो गया है कि अगर वे काम नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नकार देगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsअब राजद भी मुसलमानों को अपना राजनीतिक बंधुआ मजदूर नहीं समझेगी और न ही बीजेपी और जदयू जो यह सोचती है कि हिंदू समाज के कुछ लोग लालू जी के डर से उन्हें ही वोट देंगे, वे भी जन सुराज के आने से डरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज के प्रयास से बिहार में फिर से लोकतंत्र जिंदा हो रहा है तो यह बिहार की जनता के लिए अच्छी खबर है।इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बिहार में चुनाव हैं।

इसलिए नवंबर तक अमित शाह को सिर्फ बिहार ही दिखेगा। अब नवंबर तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से होगा, किसान सम्मान निधि का पैसा भी बिहार से भेजा जाएगा। किन्तु अगर गृह मंत्री को वाकई बिहार और बिहार के बच्चों की इतनी चिंता है तो बिहार के जो बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मात्र 12 हजार रुपये में काम कर रहे हैं, उन्हें गुजरात के मजदूरों के बराबर फैक्ट्रियों में मजदूरी दिलवाएं। NDA सरकार के 11 साल में भाजपा बिहार में फैक्ट्री नहीं लगा पाई। इसलिए गृह मंत्री अमित शाह जी से हमारी मांग है कि वे सूरत, मोरबी की फैक्ट्रियों में काम कर रहे बिहार के बच्चों को भी गुजरात के मजदूरों के बराबर मजदूरी दिलवाएं।

 

 

Exit mobile version