Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंदिर के अंदर सामान अस्त-व्यस्त था और मां दुर्गा के आभूषण गायब थे। देखते ही देखते यह खबर फैल गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जमा हो गए। मामले की सूचना तत्काल थावे थाना पुलिस को दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने कटर की मदद से ताले काटे और गर्भगृह तक पहुंचे। चोरों ने पहले मां के आभूषण उतारे, फिर परिसर में बने लॉकर को तोड़ा और दानपेटी भी अपने साथ ले गए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में संदिग्ध लोग चोरी का सामान ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की निगरानी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और अन्य सुरागों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। साथ ही मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। लापरवाही या संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।