Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर दुष्कर्म की पीड़ित एक युवती की हुई मौत के मामले को लेकर मृतका की मां के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए यूपी के निवासी एक युवक के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मृतक की मां के द्वारा बताया गया है, विद्यालय में एमडीएम बनाने का कार्य करती है सुबह 9:00 बजे वह घर से चली गई थी, घर में उनकी 19 वर्षीय पुत्री अकेली थी शाम 3 बजे घर लौटी तो पाया उनकी पुत्री की तबीयत खराब है, और गुप्तांग से काफी तेज रक्तस्राव हो रहा है, मौके पर एक लड़का मौजूद था नाम पूछने पर उसने अपना नाम रामबाबू पटेल पिता रमाकांत पटेल ग्राम सरने मुगलसराय यूपी का निवासी बताया, अन्य पूछताछ में युवक ने बताया बीते 4 वर्षों से उनकी पुत्री को वह जानता है मोबाइल फोन के माध्यम से बात होती थी, और वह उनकी पुत्री से प्रेम करता है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”55″ order=”desc”]
जब मृतक की मां के द्वारा अपनी पुत्री से पूछताछ की गई तो पुत्री के द्वारा बताया गया उसके इच्छा के विरुद्ध युवक के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया, जिस कारण से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, घटना के बाद मृतका की मां के द्वारा तत्काल युवती को एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया गया, भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब मौत हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”94″ order=”desc”]
मृतका की मां के युवक रामबाबू पटेल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है युवक के द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने के कारण उनकी पुत्री के गुप्तांग से काफी तेज रक्तस्राव हुआ जिस कारण से पुत्री की मौत हुई है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां के द्वारा आवेदन देकर रामबाबू पटेल पिता रमाकांत पटेल पर नमजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है, गिरफ्तार रामबाबू पटेल को मेडिकल जांच करवाने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”112″ order=”desc”]