Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुचना पर पुलिस पहुंची और युवक से नीचे उतर जाने को चिल्लाती रही, पत्नी से मिलवा देने को पुलिस कहती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था, चार घंटे बाद पत्नी पहुंची फिर काफी मान-मनौअल के बाद वह नीचे उतरा नीचे उतरने के बाद पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है उसके बिना जी नहीं सकता, वहीं पत्नी अपनी पति को घर लेकर चली गई इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत का सांस ली।
बताया जा रहा है की राजवंशी नगर की रहने वाली युवती का 2018 में राजगीर के रहने वाले शेट्टी राम से विवाह हुआ था दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई है, वही भाई गोरख राम ने बताया कि शेट्टी राम शादी के बाद से ही वह बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था बहन को चार बार ससुराल भेजा गया वहीं अब मेरी बहन ससुराल नहीं जाना चाहती है अब यहां नौटंकी कर रहा है जेल की हवा खाएगा, तब सही हो जायगा।