ग्रामीणों के अनुसार दामाद श्याम पर क्रोध इस कदर हावी हुआ की मूंग के खेत में मूंग तोड़ने गई सास को वहां पहुंचकर पीछे से गोली मार दी जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन गायत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, गोली गायत्री के पीठ में लगी और आर-पार निकल गई, थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि आरोपित की खोज की जा रही है उसकी गिरफ्तारी के लिए दरभंगा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है, वहीं आरोपित के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि श्याम एक सनकी युवक है उसने इससे पहले अपनी मां की भी हत्या कर दी थी।