Home भभुआ भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बनेगा शवदाह...

भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बनेगा शवदाह गृह

भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बनेगा शवदाह गृह

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज के पीछे सूवरन नदी के पास दो करोड़ से शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है शीघ्र ही टेंडर प्रकाशित कर दिया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ नगर परिषद क्षेत्र में दो करोड़ की लागत से बनेगा शवदाह गृह

इस संबंध में नगर परिषद भभुआ के ईओ दिनेश लाल यादव ने बताया कि शवदाह गृह निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसके लिए एसवीपी कॉलेज के पीछे की जमीन को चिन्हित किया गया है जिसकी मापी भी कर ली गई है जमीन का जायजा इंजीनियर लेंगे इसके बाद शवदाह गृह के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। ‌

इस शवदाह गृह के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ पर खर्च करने की योजना है दरअसल नगर परिषद क्षेत्र में शवदाह गृह ही नहीं है वर्तमान समय में भभुआ अंचल में सूवरन नदी के पास शवदाह गृह है लेकिन उसके पास में ही रैयत जमीन होने के चलते शव लेकर जाने के दौरान अक्सर विवाद होता है।

बीते कुछ दिन पूर्व शव लेकर जाने के दौरान विवाद हुआ था जहां लोगों ने लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रखा अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ अब नगर परिषद क्षेत्र में शवदाह गृह निर्माण हो जाने से नगर के लोगों को शव का दाह संस्कार करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Exit mobile version