Bihar: पुलिस प्रशासन के काफी चौकन्ना और प्रयासरत रहने के बावजूद वर्तमान समय में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है कब कहां कौन सी घटना अपराधियों के द्वारा अंजाम दे दी जाए, यह कहना काफी मुश्किल है, समस्तीपुर जिले के मोहनपुर में एक महिला की कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महिला की पहचान जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के समीप रहने वाले संजय राय की 30 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है, परिवार के भरण पोषण के लिए मृतका रेखा देवी के पति संजय राय पंजाब में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है गुरुवार की रात 9 बजे के करीब गलत नीयत से कुछ लोग घर में घुस गए और महिला को उठा कर ले जाने लगे जिस पर महिला रेखा देवी के द्वारा विरोध किया जाने लगा विरोध की स्थिति में लोगों के द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
स्थानीय लोगों की दी गई जानकारी के अनुसार पुत्र के सामने ही दो लोगों के द्वारा कुल्हाड़ी से कटकर रेखा देवी के निर्मम हत्या की गई है हत्या किन कारणों से किया गया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि महिला को गलत नीयत से उठाकर लोग ले जा रहे थे विरोध करने पर उसकी हत्या हुई है।
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हत्या का विरोध करते हुए मोहिउद्दीन नगर पथ पर पत्थर घाट चौक के समीप सड़क जाम करते हुए आरोपियों का गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए मांग की जाने लगी वहीं इस घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाया बुझाया गया एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसके बाद शव ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी, वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।