Home समस्तीपुर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर...

कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर स्वयं पिया, तीनों की मौत

मृतक बच्चे

Bihar:  समस्तीपुर, हरियाणा के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक पिता के द्वारा कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पहले अपने दोनों बच्चों का पिलाया गया। फिर स्वयं भी पी लिया गया। जिस कारण तीनो की मौत हो गई। हालांकि जहर पीने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही सुचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा कोल्ड ड्रिंक की बोतल को जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। दरसल मृतक की पत्नी खुशी करीब 3 माह से अलग रह रही था। जिस कारण पति मोहम्मद निजाम  काफी तनाव में था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतक मोहम्मद निजाम मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के बड़ौता गांव का रहने वाला है। जो हरियाणा के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर में रहता था। मोहम्मद निजाम के दो बच्चे दिलशाद और शायमा भी उसके पास ही रहते थे। घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के जीजा मोहम्मद अफरोज ने बताया कि निजाम आटो चलाता था। वह शराब का  काफी  सेवन करता था। इसी कारण से उसका पत्नी खुशी से अक्सर झगड़ा होता था। 3 महीने पहले खुशी उसको छोड़कर लकड़पुर में रहने लगी थी। जिसके बाद निजाम और अधिक तनाव में आ गया था। निजाम ने खुशी को वापस बुलाने की कोशिश की थी, पर खुशी इस वजह से वापस नहीं आई क्योंकि वह शराब पीकर मारपीट करने की आदतों से परेशान थी। अफरोज के अनुसार, रात करीब 9:00 बजे निजाम ने पहले दोनों बच्चे दिलशाद और शायमा को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया। फिर स्वयं भी पी लिया। पड़ोस में रहने वालों में से कोई निजाम के घर गया था तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और उसके बाद अफरोज को सूचना दी गई।

जिसके बाद अफ़रोज़ ने मृतक की पत्नी खुशी को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसको सेक्टर-21ए में स्थित अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की दोपहर को तीनों की मौत हो गई। पत्नी खुशी ने बताया कि वह रात को ड्यूटी से वापस आकर दस बजे के करीब अपने लिए खाना बना रही थी। इस दौरान उनको पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हादसे की सूचना दी। वह बच्चों को भी अपने साथ ले जाना चाहती थी, पर पति ने नहीं ले जाने दिया। पल्ला थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि जहरीला पदार्थ निगलने के बाद जब निजाम अस्पताल में भर्ती था तो पत्नी ने पति के खिलाफ बच्चों को जहर देने की शिकायत दी थी। किन्तु उस वक्त निजाम उपचाराधीन था। इसलिए पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब निजाम की मौत हो चुकी है। इसलिए मुकदमा रद हो जाएगा।

 

 

Exit mobile version