Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के समीप एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट जाने से ई रिक्शा पर सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल तीनों महिलाएं जौनपुर के निवासी हैं, जो चैनपुर में स्थित हरसू ब्रह्म धाम में दर्शन पुजा को आई थी, घायल महिलाओं में आरती देवी पति पवन कुमार, पूनम देवी पति सुधीर कुमार एवं ललिता जायसवाल पति स्वर्गीय ओमप्रकाश जायसवाल के रूप में हुई है।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर से चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम दर्शन पूजन के लिए तीन महिलाएं पहुंची थी, जहां दर्शन पूजन के उपरांत ई रिक्शा पर सवार होकर मां मुंडेश्वरी धाम पुजा के लिए जा रही थी तभी केवा नहर के समीप ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई और ई रिक्शा पर सवार तीनों महिलाएं घायल हो गई स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया गया है।