Bihar: सारण जिले के छपरा नगर थाना से सटे भारत गन हाउस में गुरुवार की सुबह चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया है। दरसल राइफलें चोरी कर चोर भाग रहे थे। तभी चोरों पर स्टाफ की नजर पड़ी तो चोर राइफल छोड़ भाग निकले। आपको बता दे की चोर दुकान में लगे 15 तालों को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल के बीच की थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना चौक पर थाना से महज 20 फ़ीट की दूरी पर अवस्थित भारत गन हाउस में ताला खोल दो बोरा में बांध 7 राइफल चोर ले जा रहे थे। 3 चोर तब राइफल छोड़ भाग निकले जब गन हाउस के स्टाफ राजेश नित्य दिनों की तरह सुबह में दुकान के सामने से गुजर रहे थे। जब उन्होंने 3 नौजवानों को प्लास्टिक के बोरा में राइफल बांध निकलते हुए देखा तो उन्होंने उनको आवाज़ दिया। जिसके बाद सभी राइफलों को छोड़ भाग निकले। दुकानदार पंकज कुमार का कहना है कि उनके घर से चाभियों को चुराई गई है। उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है।
दुकानदार के इस बयान के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना में शामिल चोर पहले पंकज के घर चोरी करने घुसे, जहां उन्हें गन हाउस की चाभियां मिल गई और उन्होंने उनका घर छोड़ दुकान को ही साफ करने का इरादा बना लिया होगा। यानी कुल मिलाकर चोर स्थानीय हैं जिन्हें पंकज कुमार के बारे में जानकारी थी। लेकिन यह बात सोचने वाली है की नगर थाना के एकदम सटे गंभीर प्रकृति के दुकान में रात के सन्नाटे में संदिग्ध गतिविधि होती रही, 15 ताले काटे या खोले गए। राइफलों को बांधा गया लेकिन उसकी भनक पुलिस को नही लगी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 151