Bihar: भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर बामपाली गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक तेज रफ्तार कार हाइवे पर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। जो मूल रूप से अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी हैं और वर्तमान में पटना जिले के दानापुर में रहते थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों में 56 वर्षीय भूप नारायण पाठक, 50 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, 25 वर्षीय पुत्री अर्पिता पाठक, 28 वर्षीय पुत्र विपुल पाठक और तीन वर्षीय पोता हर्ष पाठक शामिल हैं। जबकि घायलों में मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु देवी, खुशी पिता राजेश पाठक एवं एक छोटी बच्ची शामिल है। जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल आरा में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग विंध्याचल से लौट रहे थे। दर्शन करने के बाद वापस पटना के दानापुर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई और फिर गाड़ी के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
Post Views: 345