Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करकटगढ़ जंगल में गाय चरा रहे चरवाहे के साथ आधा दर्जन लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति घायल है, जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है घायल व्यक्ति की पहचान कमलेश यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए कमलेश यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव ने बताया वह चांद थाना क्षेत्र के ग्राम नौडीहा के निवासी हैं करकटगढ़ जंगल में गाय चरा रहे थे, शाम 5 बजे के करीब करकटगढ़ पार्क के पुरब से आ रहे थे उस दौरान मुनिव यादव पिता केश यादव, अंकित यादव पिता मुनिव यादव, प्रभु दयाल यादव पिता रामदुलार यादव, बबलू यादव पिता घनश्याम यादव सभी चंदौली उत्तर प्रदेश के निवासी व आलोक यादव पिता शंकर यादव, नंदू यादव पिता लड्डन यादव दोनों ग्राम लोहरा थाना चैनपुर के निवासी अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर पहुंचे और आवेदक के पिता कमलेश यादव के साथ मारपीट करने लगे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट के बाद इनके 22 गायों को लोगों के द्वारा जबरन अपने साथ ले जाया गया, शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे जिनके सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज को लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया करकटगढ़ जंगल में गाय चराने के दौरान पशुपालक के साथ मारपीट की बात बताते हुए छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक को आवेदन प्राप्त हुआ है मगर उस आवेदन में गाय छीन कर ले जाने की बात नहीं बताई गई है प्राप्त आवेदन के आलोक प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।