Home चैनपुर मारपीट मामले में FIR दर्ज दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट मामले में FIR दर्ज दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव में विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है, उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, गिरफ्तार लोगों में स्वर्गीय नरेश यादव का पुत्र दूधनाथ यादव एवं स्वर्गीय सरदार यादव का पुत्र लल्लन यादव बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे, परिजनों के द्वारा सभी घायलों को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, इलाज के बाद दोनों ही पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया गया। प्रथम आवेदन पर्वतपुर गांव निवासी शेर बहादुर यादव के द्वारा दिया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनका नाती मंगलवार की शाम खेल रहा था तो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तभी गांव के ही राम केवल राम दुलारचंद राम प्रभु राम, किशुनी राम सहित 9 लोग वहां पहुंचे और हाथ में लिए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।

इस मारपीट मामले में दूसरी प्राथमिकी राम केवल राम के फर्द बयान पर दर्ज हुई, फर्द बयान में राम केवल राम ने बताया है मंगलवार की शाम उनके घर के सभी लड़के अन्य बच्चों की तरह क्रिकेट खेल रहे थे। इसके बाद इंदल यादव और लालू यादव के लड़के आए और गाली गलौज करने लगे, उस दौरान वहां लालू यादव, ललन यादव, बादाम यादव, सुदामा यादव, संतोष यादव, गुरु यादव, प्रभात यादव सहित लगभग 10 लोग मारपीट करने लगे, उन्होंने बताया कि इस मारपीट में उनके पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए की छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

 

Exit mobile version