Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परासिया में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर गांव के पांच लोगों के द्वारा एक युवक को घेरकर जमकर मारपीट की गई है, जिसमें एक युवक का एक हाथ टूट गया जबकि शरीर के अन्य हिस्से में चोटें हैं, परिजनों के सहयोग से भभुआ सदर अस्पतात में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है, घायल व्यक्ति की पहचान अंगद यादव पिता स्वर्गीय सुदामा यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए अंगद यादव ने बताया सुबह 9:00 बजे के करीब वह अपने खेत में धान का बोझा ढो रहे थे, उस दौरान गांव के ही बैधनाथ यादव पिता स्वर्गीय नेउर यादव, बहादुर यादव और महेंद्र यादव दोनों के पिता बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर यादव पिता बहादुर यादव एवं गोविंद यादव पिता महेंद्र यादव सभी अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे मारपीट में अंगद यादव का बायां हाथ टूट गया जबकि शरीर अन्य हिस्से में काफी चोटें आई।
शोर मचाने की स्थिति में गांव वाले दौड़कर पहुंचे तो सभी लोग भाग निकले जिसके बाद परिजनों ने चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर किया गया, मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।